Principal's Message:
राजकीय महाविद्यालय पतलोट, नैनीताल जिले के ओखल कांडा ब्लॉक में स्थापित एक ऐसा महाविद्यालय है जो आज कई निकटवर्ती क्षेत्र के छात्र - छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने में अत्यंत अहम भूमिका निभा रहा है । नैसर्गिक सौंदर्य व शांत वातावरण के बीच स्थापित इस महाविद्यालय का विशेष महत्व है । दूरस्थ पहाड़ों में आज भी ऐसे कई स्थान हैं जहां शिक्षा सरलता से उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यह महाविद्यालय उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक वरदान है जो आर्थिक, पारिवारिक व अन्य कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं । कोरोना महामारी के बीच यह महाविद्यालय इस ब्लाक के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कड़ी बना है जो अपने ग्राम वापस लौट आए हैं। वह छात्र नियम अनुसार नियमित रूप से या उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा द्वारा अपनी शैक्षिक अभिवृद्धि कर पा रहे हैं । महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य भी प्रगति पर है तथा आशा है कि निकट भविष्य में महाविद्यालय की आधारिक संरचना में वृद्धि से महाविद्यालय निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहेगा । समस्त महाविद्यालय परिवार इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत् रहेगा ।
डॉ. जी. एस. यादव
प्राचार्य